मुद्दतों बाद वो दिखे मुझे,
पर अपनों की निगरानी थी,
खुश्बू जानी-पहचानी थी। Read more
इक बार मुझे भर के नज़र देख लेने दो
अपनी मोहब्बत का असर देख लेने दो
हर तस्वीर में मेरी तेरे ही रंग हों Read more
वो फूल निकला खुश्बू मुझमें छोड़ गया
हम खार बन के रह गए चुभते हैं आज भी
—सुरेश सांगवान’सरु’
जहां को दिलवालों की कद्र करते किसने देखा है
किसी पत्थर को आख़िर आह भरते किसने देखा है
सदा से आते जाते हैं मौसम ये रुत बहारों की Read more
उल्फ़त में ग़म के ख़ज़ाने क्या- क्या निकले
हम अपनी आँखों को दिखाने क्या- क्या निकले
समझा था ये दिल तो उसे ही मंज़िल अपनी Read more
ऐ अन्जान,
अब आदत सी हो गई है तुम्हारे करीब रहने कि,
इतना तो बता दो कि तुम्हारे सांसों कि खुशबू वाला परफ्यूम कहाँ मिलेगा।
ऐ अन्ज़ान,
खुशबू जैसे लोग है हम,
बस बिखरें-बिखरें रहतें है।
मेरे खपरैल वाले घर मे आज भी खूंटी पर लटका तेरी यादों का झोला…
ऐ अन्ज़ान वो जब भी खुलता है…
सच कहती हूं, पूरे घर में तुम्हारी खुशबू भर जाती है।
रफ़्ता रफ़्ता तुझसे वाबस्ता हो रहें हैं
जाने क्या मिल रहा है जाने क्या खो रहे हैं
तुझसे मिले हैं जब से दो आलम का है ये दिल Read more
ग़ज़ल कुछ इस तरह से लिखने लगा है वो,
खुशबू की तरह दिल में महकने लगा है वो ।
आसुओं से करता रहा नफ़रतें जो उम्र भर, Read more
कभी आंसू कभी खुशबु कभी नगमा बनकर
हमसे हर शाम मिली है तेरा चेहरा बनकर
चाँद निकला है तेरी आँख के आंसू की तरह Read more
रंग बहारों के उतर क्यूँ जाते
ख़ुश्बू के तेरी असर क्यूँ जाते
शाख-ए-मोहब्बत जो रहती हरी Read more
ख़ुशी के इस पल में ये दिल बस मुस्कुराए,
हर गम भुला के प्यार भरे सपने सजाए,
इन हसीन पलों की खुशबु इस दिल को बहुत भाए,
शायद इन पलों का संगम ही जन्नत कहलाए। Read more
रौनक-ए-बज़्म, जीनत-ए-खुदाई,
नूर-ए-चश्म, हुस्न इन्तहाई ||
शब-ए-शायर, जाम-ए-शिरीं, Read more
खुश्बूओं में खो रहे हैं
मुहब्बतो में जो रहे हैं
आज मिला है तू बमुश्क़िल
बस आँखों को धो रहे हैं Read more
ये मोहब्बत है पनाह में नहीं रहती
बहुत देर ख़ुश्बू गुलाब में नहीं रहती
बिखर जाती हूँ कागज पर बन के मोती Read more
क्या कहूँ किसी एक को दिल ये ज़रा-ज़रा सबने तोड़ा
कुछ थे मेरे अपने और ज़रा- ज़रा रब ने तोड़ा
देखा है जब भी ग़ौर से इनसां को मैने किसी Read more
तुम्हारे जिस्म की खुशबू गुलों से आती है
ख़बर तुम्हारी भी अब दूसरों से आती है
हमीं अकेले नहीं जागते Read more