आँखो के रस्ते से दिल मे ऊतरती हो
सरमो सरमी के हर पहरे को तोङती हो Read more
मंज़िल अपनी जगह रास्ता अपनी जगह है
ज़िंदगी में सफ़र का मज़ा अपनी जगह है
मंदिर जाते हो कभी मस्जिद जाते हो Read more
लगता है कि अब ठहर जाऊं मैं
चलते चलते अब थम जाऊं मैं
मैं नदिया हूँ तो मुझे मिलना ही होगा Read more
अय हमसुखन वफ़ा का तक़ाज़ा है अब यही
मैं छोड़ दूं तेरा शहर जो तू कहे गली
क्यूंकर यकीन आये मुहब्बत का हमनशीं Read more
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जायेगा
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा
तुम्हे ज़रूर कोई चाहतों से देखेगा Read more
मेरे घर के रास्ते में नदिया नहीं बहती है
वक़्त की धूल है जो उँगलियों से झरती है
ले सको तो ले लो अपने दुःख औ अपने सुख Read more
यूं भी जी लूंगी बस जिये जाने तो दो
काटूंगी बलायें ज़रा लफ्जों पे धार आने तो दो
अंधेरा मुंह छुपा के भाग जायेगा Read more
मेरे ख्वाबों का क़ातिल बता दो
या बीते पल यादों से मिटा दो
माना हर मसले का हल नहीं है Read more
चाँद की बस्ती में काफ़िला सितारों का मिले
उठा दो जहाँ पलकें मौसम बहारों का मिले
दुनियाँ की भीड़ थी और हम आप से मिले Read more
यूँ तो वक्त बहुत है पर
एक लम्हे को तरसते है हम
वैसे तो खिलखिलाते रहते हैं पर Read more
कभी पुरानी गलियों में भी हो लेना
के दरवाजे अब भी रास्ता देखते हैं
सुबह कुछ अनमनी सी है दोपहर में Read more
ये जिंदगी इक बार क्या दस बार चल के आये
तू आये बहार आये चमनज़ार चल के आये
छोड़े ना तेरा साथ जो आ जाये मौत भी Read more
पूरे का पूरा आकाश घुमा कर बाज़ी देखी मैने,
पूरे का पूरा आकाश घुमा कर बाज़ी देखी मैने
काले घर में सूरज चलके, तुमने शायद सोचा था Read more
ऐसे चुप हैं कि ये मंज़िल भी कड़ी हो जैसे
तेरा मिलना भी जुदाई कि घड़ी हो जैसे
अपने ही साये से हर गाम लरज़ जाता हूँ Read more
ऐसे चुप है कि ये मंज़िल भी कड़ी हो जैसे;
तेरा मिलना भी जुदाई की घड़ी हो जैसे;
अपने ही साये से हर कदम Read more
वो नहीं मिला, तो मलाल क्या , जो गुज़र गया, सो गुज़र गया
उसे याद करके न दिल दुखा , जो गुज़र गया, सो गुज़र गया
न गिला किया, न ख़फ़ा हुए, Read more